गौ राज्य बनाने के संकल्प के साथ युग तुलसी पार्टी चुनावी मैदान में उतरी

गौ राज्य बनाने के संकल्प के साथ युग तुलसी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में उतर रही है। पार्टी के प्रचारित घोषणा पत्र में निम्नलिखित बिंदु हैं।

पूरे देश मात्र युग तुलसी पार्टी गौ राज्य बनाने की घोषणा कर रही है।

निम्नलिखित 19 गारंटी के साथ घोषण पत्र जारी किया गया है।

चुनावी घोषणा पत्र गौ प्रदेश के लिए १९ गारंटी

1- युग तुलसी पार्टी जितती है तो हम तुरंत ही गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित कर देंगे।

2- हम गायों के कल्याण और विकास के लिए एक विशेष गौ मंत्रालय स्थापित करेंगे।

3- हम गौ हत्या निषेध कानून को रोक्ति से लागू करेंगे और गौ हत्यारों को फांसी की सझा देंगे।

4- गाय के मांस का निर्यात पूर्ण रूप से रद्द किया जायेगा।

5- हम विदेशी गायों की बिक्री और उनके दूध की खपत पर तुरंत प्रतिबंध लगा देंगे, हम देशी गौवंश की नस्लों का विकसित करेंगे।

6- हम गौ आधारित कृषि क्षेत्र का विकास करेंगे, किसानों को खेती के लिए गायों को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

7- गौ आधारित उद्योगिक क्षेत्र का विकास करेंगे।

8-देश भर के हर घर में शुद्ध देशी गाय का दूध उपलब्ध करवायेंगे।

9- हम फार्मा माफिया को शक्ति से दबायेंगे और पंचगव्य चिकित्सा को बढावा देंगे।

10- हम गौ आधारित ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे, हम प्रत्येक गाँव के लिए एक गौविन्द (बालाजी) की गौशाला का निर्माण करवायेंगे।

11- हम गौ आधारित औद्योगिक क्षेत्र से बडे पैमाने पर युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

12- धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के नाम पर सनातन धर्म एवं गौ संरक्षण को सर्वोच्च प्रथमिकता देते हुए गुरुकुल का निर्माण करेंगे।

13- स्वर्गीय राजीव भाई दीक्षित की भावना में हम गौ उगारों के निर्माण और उपभोग को प्रोत्साहित करेंगे।

14- डॉ. सुभाष पालेकर के सिद्धांत पर गौ आधारित खेती को बडे पैमाने पर अपनाने, गौ आधारित जीवामृत और घनमृत के माध्यम से हम मिट्टी को बहाल करेंगे। और कृषि और विकास का प्रबंधन एक साथ करेंगे।

15- “मंदिर को गाय माता” कार्यक्रम के तहत देश भर के मंदिरों में एक गाय माता व बछडा निशुल्क प्रदान किया जायेगा।

16- देश के हर मंदिर में गौ आधारित नैवेद्य और प्रसाद की शुरुआत की जायेगी।

17- अखंड भरत वर्ष के प्रत्येक विद्यालयों के छात्रों को पाठ्य पुस्तक के रूप में भगवद्गीता प्रदान करेंगे। इसे पाठ्य क्रम के स पढाया जायेगा।

18- आईये हम फिर से सर्व देवमयी गौमाता के पूर्व वैभव को दुबारा लाएँगे।

19- तिरुमला तिरुपति देवस्थान को सरकार के बंधन से मुक्त का वायेंगे।

युग तुलसी पार्टी को रोडरोलर चुनाव चिन्ह दिया गया है।

 

पार्टी के अध्यक्ष श्री कोलीशेटी शिव कुमार वाराणसी से मोदी जी के विरुद्ध चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

Leave a Reply

Share

Compare