सुब्रमानियन स्वामी और मधु किशवर ने “एनडीटीवी फ्राड्स” पुस्तक का विमोचन किया

विज्ञापन
 Visit India’s most ethical Real Estate Portal www.Swarnbhoomi.com

April 01, 2017

एनडीटीवी के गैरकानूनी कृत्यों को सामने लाने वाली स्री आईयर द्वारा लिखित पुस्तक  “एनडीटीवी फ्राड्स” का सुब्रमानियन स्वामी और मधु किशवर द्वारा 27 मार्च को दिल्ली में कोन्स्टीट्यूशनल क्लब में विमोचन किया गया।

सुब्रमानियन स्वामी ने कहा कि “वैसे तो उनके कार्यक्रम में सैकड़ों पत्रकार होते हैं किन्तु “एनडीटीवी फ्राड्स” पुस्तक के विमोचन में किसी भी मीडिया हाउस से एक भी पत्रकार नहीं था। हो सकता है कि वे सोच रहे हों कि इस पुस्तक के बाद कोई और पुस्तक उनके स्वयं के भ्रष्टाचार को उजागर करती हुई सामने आ जाए”।

मधु किशवर ने बताया कि किस प्रकार 2013 में एनडीटीवी के भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण एनडीटीवी ने उन पर मानहानि के मुकदमे करे। वे बोली कि भाजपा सरकार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार में आने के बाद एनडीटीवी के गैरकानूनी कृत्यों पर कार्यवाही करने के लिए उत्साहित नहीं है। साथ ही उन्होने कहा कि सभी को एक साथ मिल कर इस भ्रष्ट चैनल को समाप्त करना चाहिए जो कभी कभी देश विरोधी प्रचार भी करता है”।

ये पुस्तक www.Amazon.in पर उपलब्थ है।

Reference: https://www.pgurus.com/subramanian-swamy-madhu-kishwar-release-ndtv-frauds-delhi/


Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are based on its Source and Reference. www.HinduAbhiyan.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Share

Compare