बलिदानी कैप्टन सौरभ कालिया के पिता का करारा उत्तर-मेरे बेटे को युद्ध ने नहीं, पाकिस्तान ने मारा
पाकिस्तान शांति की बात नहीं समझता है।
उनका ये भी कहना है कि युवा गुरमेहर को समझना चाहिए कि युद्ध किसने आरंभ किया था और पाकिस्तान शांति की बात नहीं समझता है।
गुरमेहर के पिता की मृत्यु कारगिल में नहीं, कुपवाड़ा में हुई थी
मैं पाठकों को ये भी बताना चाहता हूँ कि गुरमेहर के पिता कैप्टन मनदीप सिंह जी की मृत्यु कारगिल युद्ध में नहीं अपितु कुपवाड़ा में हुई थी। किन्तु मीडिया ने अभी इस बात को अधिक प्रचारित नहीं किया है।
News based on Source-http://www.hindustantimes.com/india-news/kargil-martyr-s-father-backs-gurmehar-but-disagrees-with-her-opinion/story-sLkOEJbJIyUBl1RYcspRXN.html