बलिदानी कैप्टन सौरभ कालिया के पिता का करारा उत्तर-मेरे बेटे को युद्ध ने नहीं, पाकिस्तान ने मारा

पाकिस्तान शांति की बात नहीं समझता है।

उनका ये भी कहना है कि युवा गुरमेहर को समझना चाहिए कि युद्ध किसने आरंभ किया था और पाकिस्तान शांति की बात नहीं समझता है।

गुरमेहर के पिता की मृत्यु कारगिल में नहीं, कुपवाड़ा में हुई थी

मैं पाठकों को ये भी बताना चाहता हूँ कि गुरमेहर के पिता कैप्टन मनदीप सिंह जी की मृत्यु कारगिल युद्ध में नहीं अपितु कुपवाड़ा में हुई थी। किन्तु मीडिया ने अभी इस बात को अधिक प्रचारित नहीं किया है।

News based on Source-http://www.hindustantimes.com/india-news/kargil-martyr-s-father-backs-gurmehar-but-disagrees-with-her-opinion/story-sLkOEJbJIyUBl1RYcspRXN.html

Jitender Khurana

जितेंद्र खुराना HinduManifesto.com के संस्थापक हैं। Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduManifesto.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Share

Compare