बलिदानी कैप्टन सौरभ कालिया के पिता का करारा उत्तर-मेरे बेटे को युद्ध ने नहीं, पाकिस्तान ने मारा
गुरमेहर कौर नाम की छात्रा का एक विचार-
“मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा, युद्ध ने मारा”
बहुत प्रचारित हो रहा है। समाचार चैनलों पर भी भरपूर चर्चा चल रही है और दक्षिणपंथीयों, छद्म धर्मनिरपेक्षियों और मार्क्सवादियों में वाद विवाद चल रहे हैं। तीन दिन पहले मैंने (Twitter-@iJKhurana) सुदर्शन न्यूज़ पर हुई चर्चा में इस विषय पर अनेकों खुलासे किए थे जिन पर अब अन्य प्रमुख समाचार चैनलों का ध्यान जा रहा है।इस चर्चा को पाठक मेरी फेस्बूक पर देख सकते हैं https://www.facebook.com/iJitenderkhurana, साथ ही मैं कैप्टन मनदीप सिंह के बलिदान को भी प्रणाम करता हूँ।
किन्तु इस बीच सबसे शक्तिशाली वक्तव्य एक महान तपस्वी देशभक्त श्री एन के कालिया जी ने दिया है। श्री एन के कालिया जी स्वयं कारगिल युद्ध में अपना जीवन बलिदान करने वाले महावीर कैप्टन सौरभ कालिया के आदरणीय पिता हैं और वो एक महान व्यक्ति हैं जिनहोने एक पिता होते हुए अपने पुत्र के शव को कंधा दिया है।