सर्वे-क्या आपको लगता है कि नया हिंदुत्ववादी राजनैतिक दल आरम्भ होना चाहिये?

इस समय हिन्दू समाज में वर्तमान राजनैतिक दलों को लेकर भयंकर असंतोष और क्रोध हैं क्यूंकी सभी ने हिंदुओं का आजतक प्रयोग किया है और हिंदुओं की आशाओं को कभी पूरा नहीं किया है। सभी पार्टियों ने सदा अल्पसंख्यक तुष्टीकरण करा है और हिन्दू समाज की जरूरतों को अनदेखा किया है। इसी कारण से हिन्दू समाज आज पिछड़ता जा रहा है। साथ ही हिन्दू समाज के कई लंबित धार्मिक और राष्ट्रवादी विषय जैसे श्रीरामजन्मभूमि, धारा 370 आदि भी दशकों से लटके हैं क्यूंकी राजनैतिक दलों ने उन्हे अपनी राजनीति के लिए प्रयोग किया है।

SC ,ST संशोधन बिल के बाद तो सम्पूर्ण साधारण श्रेणी के हिंदुओं में भयंकर रोष है और वर्तमान राजनैतिक दलों ने उसे अनदेखा कर दिया है। SC ,ST भी हिन्दू भाई है किन्तु अन्याय की आधारशिला पर किसी का कल्याण नहीं हो सकता अपितु समाज बटता है।

इसलिये ये सर्वे करा जा रहा है कि क्या आपको लगता है कि नया हिंदुत्ववादी राजनैतिक दल आरम्भ होना चाहिये?

शीघ्र नीचे का फॉर्म भरें और अपने विचार दें। और साथ ही ये लिंक अपने सभी मित्रों को फेस्बूक, वत्सप्प और टिवीटर पर भेज दें।

Leave a Reply

Share

Compare