पूज्य शंकाराचार्य जी के आदेश पर कोरोना भागीरथी रथ को संतों ने दिखाई सनातनी झंडी
प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
कोरोना भागीरथी रथ को संतों ने दिखाई सनातनी झंडी
वाराणसी,27 मार्च,आज मध्याह्न 3 बजे असि घाट से महामंडलेश्वर सतुआ बाबा सन्तोष दास जी,पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य ब्रम्हचारी मुकुंदानंद जी,बीएचयू के प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विजय नाथ मिश्र जी ने संयुक्त रूप से कोरोना भागीरथी रथ को सनातनी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोरोना भागीरथी रथ को रवाना करने के पश्चात आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ओटीटी 56 के डायरेक्टर श्रीमती विभा शर्मा व गौरव तिवारी जी ने संयुक्त रूप से कहा कि ये विश्व का पहला ऐसा महाअभियान है जो कोरोना काल के तांडव में दिवंगत हुई आत्माओं की मोक्ष और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा।विश्व की सबसे बड़ी होने जा रही है भागवत कथा जो कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से कोरोना काल मे दिवंगत आत्माओं की मोक्ष व मुक्ति हेतु सम्पन्न होगी।
इसी क्रम में आज असि घाट से एक रथ को सनातनी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष में घूम घूम कर कोरोना में मृत लोगो डेटा इक्कठा करेगा ताकि शंकराचार्य जी के सानिध्य में 11000 पंडितों की उपस्थिति में मोक्ष हेतु वैदिक यज्ञ किया जायेगा।ऐसे 100 रथ सम्पूर्ण भारत मे भेजे जायेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय,राम सजीवन शुक्ला,सुनील शुक्ला,सुनील उपाध्याय,रविन्द्र मिश्रा,राज कुमार शर्मा,राकेश पाण्डेय,अरुण ओझा,शिवाकांत मिश्रा,कमलेश जी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।