भगवान श्री वामन अवतार मन्दिर, पटियाला में चल रहे सावन रुद्राभिषेक महायज्ञ पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न

भगवान श्री वामन अवतार मन्दिर में चल रहे सावन रुद्राभिषेक महायज्ञ 2024 पूरी विधि विधान के साथ सम्पन्न हो गया। इस महायज्ञ के अंतिम दिन इस मन्दिर के महन्त श्री रवि कान्त मुनि जी ने रुद्रमहायज्ञ किया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर यज्ञ में पूर्णाहुति भी डाली।

इस अवसर पर महन्त श्री रवि कान्त मुनि जी द्वारा साधुओं की पूजा भेंटा उपरांत खुला भंडारा चलाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री वामन अवतार मन्दिर के महन्त श्री रवि कान्त मुनि जी ने बताया कि 22 जुलाई से 12 अगस्त तक सुबह शाम दोनों समय भगवान के रुद्राभिषेक किये गये। जिसके लीये विशेष रूप से काशी से ब्राह्मणों को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस बाइस दिन चले रुद्राभिषेक महायज्ञ में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो ने भगवान के रुद्राभिषेक का लाभ प्राप्त किया। कल शाम भस्मी से अभिषेक किया गया।

साथ ही इस अवसर पर मन्दिर की गौशाला में गऊ माता के पूजन भी किये गये। आज सुबह रुद्रमहायज्ञ करके साधू सन्तों की पूजा भेंटा करके भंडारा के उपरांत इस कार्यक्रम की पूर्णता की गई। इस अवसर पर श्रीमहंत स्वामी श्री रामेश्वर दास त्यागी जी महाराज, महन्त स्वामी श्री भगवत दास जी महाराज, स्वामी लखबीर दास जी महाराज, स्वामी श्री सीताराम दास जी महाराज, साध्वी सरबजीत गिरी जी और अन्य साधुओं के अलावा ऐशियन गेम्स मेडलिस्ट गुरमुख पहलवान, रविन्द्र सिंगला, चेतन गोयल, रीदम डोगरा, दिक्षु गर्ग, सुरिंदर गर्ग और बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

जारी कर्ता
महन्त श्री रवि कान्त मुनि जी

Leave a Reply

Share

Compare