Rss प्रमुख ने कर दी मांग – पूज्य शंकराचार्य सभी 13 अखाड़ों को निरस्त करें

Rss प्रमुख ने कर दी मांग – पूज्य शंकराचार्य सभी 13 अखाड़ों को निरस्त करेंRss अर्थात राम सेवक संघ के प्रमुख संत त्रिभुवन दास जी ने मांग कर दी है कि पूज्य शंकराचार्यों को सभी 13 अखाड़ों को निरस्त करके अखाड़ों का पुनर्गठन करना चाहिए क्योंकि अखाड़े अपने मार्ग से भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान आदि शंकराचार्य ने अखाड़े शंकराचार्यों की सेना के रूप में बनाए थे, किंतु आज अखाड़े राजनैतिक दरबारी बन गए हैं। अखाड़ों का कर्तव्य पूज्य शंकराचार्यों के आदेश का पालन करना है और धर्म की रक्षा करना है। किंतु आज अखाड़े पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को ही महाकुंभ से बाहर करने की मांग का दुस्साहस कर रहे हैं।

इसलिए इन अखाड़ों का कोई औचित्य नहीं रह गया है। अब इन अखाड़ों का पुनर्गठन होना चाहिए।

Leave a Reply

Share

Compare