राष्ट्रीय गौ ध्वज यात्रा में पूज्य ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने लखनऊ में गौ ध्वज स्थापित किया

प्रेस विज्ञप्ति 23 सितम्बर 2024

गौ माता राष्ट्र माता आंदोलन में 33 दिन की देश भर की गौ ध्वज यात्रा ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने लखनऊ में गौ ध्वज स्थापित किया

गोध्वज स्थापना भारत यात्रा के दूसरे दिन आज दिनांक 23 सितम्बर 2024 को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (लक्ष्मणपुरी) में श्री विनायक महादेव मन्दिर में ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने विधि-विधान से वेदमन्त्रों द्वारा ध्वज की पूजा कर “गोध्वज को स्थापित” कर गौरक्षा के संकल्प को दृढ़तापूर्वक पालन करने के लिए सभी सनातनियों को आदेश दिया । इस अवसर पर साथ उपस्थित रहे गौ-गंगा कृपाकांक्षी श्री गोपालमणि जी महाराज, श्री देवेन्द्र पाण्डेय जी, शैलेन्द्र योगी जी, मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पत्रकारों को सम्बोधित किया पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने।  

लखनऊ से बक्सर की ओर रवाना हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज।

कल बिहार की राजधानी पटना के श्री महावीर मन्दिर में गोध्वज की स्थापना की जाएगी। कल दरोगा राय स्मारक भवन, पटना में गौ भक्तों को सम्बोधित करेंगे शंकराचार्य जी महाराज #गोध्वज_स्थापना_भारत_यात्रा

Leave a Reply

Share

Compare