ज्वलंत प्रश्न -पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हमारा, किंतु साथ आयेंगे 40 लाख कट्टरपंथी मुस्लिम! बड़ेगा आतंकवाद?

ज्वलंत प्रश्न -पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हमारा, किंतु साथ आयेंगे 40 लाख कट्टरपंथी मुस्लिम! भारत में बढ़ेगा आतंकवाद?

बहुत समय से भारत द्वारा पकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापिस लेने की बात चल रही है। ये सत्य है कि वो भारत का हिस्सा है। किंतु इसे अभी लिया तो इसके साथ यहां रहने वाले कट्टरपंथी अलगाववादी 40 लाख मुस्लिम भी साथ में भारत में आ जाएंगे। और जम्मू कश्मीर का धार्मिक जनसांख्यिकी और बिगड़ जायेगा। अभी तक हम कश्मीर में कट्टरपंथी आतंकवाद झेल रहे हैं।

– क्या ये अतिरिक्त 40 लाख कट्टरपंथी और आने से आतंकवाद नहीं बड़ेगा?

– भारत को पुनः इस्लामिक देश अर्थात गजवा ए हिंद का सपना देखने वाले मजबूत नहीं होंगे?

-इन्ही कट्टरपंथी 40 लाख में से कुछ सांसद विधायक बनेंगे तो क्या होगा?
-यही 40 लाख कट्टरपंथी देश की अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ लेंगे। क्या ये ठीक होगा?
-क्या जम्मू कश्मीर की स्थिति और अधिक नहीं बिगड़ जाएगी?
-क्या देश के अन्य भागों में आतंकवाद की घटनाएं और नहीं बड़ेंगी?
-क्या इनसे संघर्ष लेते हुए सेना के और अधिक जवानो को प्राण न्योछावर करने पड़ेंगे? इसलिए पहले वर्तमान कश्मीर से कट्टरपंथी आतंकवाद समाप्त करने की आवश्यकता है?
-क्या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर लेने से पहले देश से घुसपैठिए निकालने की आवश्यकता है जिससे संतुलन बना रहे?

इन्ही प्रश्नों के साथ देश की जनता में हम ये विषय लेकर जाएंगे जिनपर किसी का ध्यान नहीं है। क्या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, जो हमारा है, को अभी लेना चाहिए अथवा देशहित में ऊपर लिखी समस्याओं से निपटने के बाद।

 

Jitender Khurana

जितेंद्र खुराना HinduManifesto.com के संस्थापक हैं। Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduManifesto.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Leave a Reply

Share

Compare