फ़्रांस में 12 मस्जिदों पर ताला
Representational Image
रोजनामा राष्ट्रीय सहारा (उर्दू समाचार पत्र 3 अगस्त) के अनुसार फ़्रांस सरकार ने आतंकवाद का अड्डा होने के आरोप में 12 मस्जिदों को बंद कर दिया है। फ़्रांस के गृहमंत्री ने कहा है कि इन मस्जिदों में आतंकवाद का प्रचार किया जाता है। उन्होने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और मस्जिदों को भी बंद किया जा सकता है। ज्ञातव्य है कि फ़्रांस में 2500 मस्जिदें हैं जिनमें से 150 पर आतंकवादी गतिविधियों के अड्डे होने का आरोप लगाया गया है। फ़्रांस के गृहमंत्री ने कहा कि फ़्रांस से 80 लोगों को आतंकवादियों से संबंध रखने के आरोप में देश से निष्कासित किया जा चुका है। उन्होने कहा कि सौ के लगभग अन्य व्यक्तियों को भी देश से निसकसित करने की तैयारी हो रही है।
(स्त्रोत-उर्दू प्रेस की समीक्षा और विश्लेषण, अगस्त अंक, प्रकाशक-भारत नीति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली)