प्रशंसनीय! मोदी जी के शपथ गृहण के निमंत्रण पत्र पर हिंदू तिथि मुख्य रूप से छापी गई, अंग्रेजी दिनांक को ब्रैकेट में रखा!!
मोदी जी के शपथ गृहण के निमंत्रण पत्र पर हिंदू तिथि मुख्य रूप से छापी गई, जबकि अंग्रेजी तिथि ब्रैकेट में रखी गई!!
9 जून 2024 को मोदी जी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली। इसमें सैकड़ो गणमान्य अतिथि बुलाए गए।
जब सुदर्शन न्यूज़ चैनल के प्रमुख श्री सुरेश चौहान के जी ने इस कार्यक्रम के लिए प्राप्त अपना निमंत्रण पत्र मुझे व्हाट्सएप पर भेजा तो मैंने उसमें एक विशेष बात पर ध्यान दिया कि शपथ गृहण की तिथि “19 ज्येष्ठ 1946 शक” को हिंदू कैलेंडर के अनुसार स्पष्ट रूप से लिखा गया और अंग्रेजी दिनांक 9 जून 2024 को ब्रैकेट में लिखा गया।
इस छवि में इसे देख सकते हैं।
इसको देखकर यह पता चलता है की इस निमंत्रण पत्र में हिंदू तिथि को मुख्य स्थान दिया गया और अंग्रेजी दिनांक को सहायक के रूप में रखा गया जिससे सभी लोग अंग्रेजी दिनांक के अनुसार भी कार्यक्रम के दिन को समझ सके। यह प्रशंसा का विषय है की मोदी जी के शपथ गृहण के निमंत्रण पत्र में हिंदू तिथि को विशेष सम्मान दिया गया। मैं आशा करता हूं कि आगे भी हिंदू सिद्धांतों को मोदी सरकार विशेष स्थान देखकर सम्मानित करती रहेगी।
जितेन्द्र खुराना “नचिकेता”
संस्थापक hinduManifesto.com