ईश्वरीय वाणी वेदों का आदेश-मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक को बलिदान करने को तैयार रहें।, भाग 1

हुवे सोमं सवितारं नमोभिर्विश्वानादित्यां अहमुत्तरत्वे।

अहमग्निर्दीदायद्दीर्घमेव सजातैरिद्धोsप्रतिब्रुवदि

अथर्ववेद 3.8.3

मैं नमनपूर्वक सोम, सविता और सब आदित्यों को बुलाता हूँ कि वे मुझे ऐसे सहायता दें जिससे मैं श्रेष्ठतर योग्यता पाऊँ। परस्पर विरोध न करने वाले, स्वजातीय लोगों के द्वारा जो यह राष्ट्रीयता की अग्नि प्रदीप्त की गई है, वह हमारे लोगों में बहुत समय तक जलती रहे। अर्थात हम राष्ट्रीयता की भावना से सदा प्रेरित एवं ओत-प्रोत रहें।

उपस्थास्ते अनमीवा अयक्ष्मा अस्मभ्यं सन्तु पृथिविप्रसूताः।

दीर्घ न आयुः प्रतिबुध्यमाना वयं तुभ्यं बलिहृतः स्याम॥

अथर्ववेद 12.1.62

हे मातृभूमि, आपमें उत्पन्न सब पदार्थ क्षय आदि रोगों से रहित हमें प्राप्त हों। हमारी आयु लंबी हो। हम ज्ञान-विज्ञान से युक्त हों एवं हम अपनी मातृभूमि के लिए सब कुछ त्याग व बलिदान देने को तैयार रहें। अर्थात हम सदैव अपनी मातृभूमि के हित में कार्यरत रहें और उसकी रक्षा के लिए अपने प्राणों तक को बलिदान करने को तैयार रहें।

इन वैदिक मंत्रों से अपनी और अपने मित्रों की मानसिकता को वैदिक मानसिकता बनाएँ और सदा विजय व स्वाभिमान को प्राप्त हों।

(उपरोक्त सभी मंत्र डा० कृष्णवल्लभ पालीवाल द्वारा लिखित पुस्तक वेदों द्वारा सफल जीवन से लिए गए हैं। श्री पालीवाल जी ने वेदों के मंत्र महाऋषि दयानन्द सरस्वती , पंडित श्री पाद दामोदर सातवलेकर, पंडित रामनाथ वेदालंकार एवं डा० कपिल द्विवेदी आदि वेद विद्वानों के वेद भाष्यों से लिए हैं। शीघ्र ही यह पुस्तक यहाँ ऑनलाइन खरीदने के लिए भी उपलब्थ होगी।

सम्पादन-जितेंद्र खुराना

jitender

www.JitenderKhurana.com

Twitter-@iJKhurana, 

Facebook-https://www.facebook.com/iJitenderkhurana

Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduAbhiyan.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article. 

 

Jitender Khurana

जितेंद्र खुराना HinduManifesto.com के संस्थापक हैं। Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduManifesto.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Share

Compare