कोई प्रशांत भूषण के गाल मे थप्पड़ मारे, फिर कहे कि मेरा गलत मतलब न निकालें,मैं तो मच्छर मार रहा था,फिर?
आतंकवादी याक़ूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिए रात को सुप्रीम कोर्ट जाने वाले प्रशांत भूषण ने भगवान श्रीकृष्ण पर अत्यंत निंदनीय ट्वीट कर उनका अपमान किया है। प्रशांत भूषण ने उत्तरप्रदेश में योगी सरकार द्वारा बनाए एंटी रोमियो स्क्वाड पर अपनी खीज निकालने के लिए भगवान श्रीकृष्ण पर अपमानजनक टिप्पणी करी।
https://twitter.com/pbhushan1/status/848362262913875968
इस ट्वीट में श्रीकृष्ण को महिलाओं के साथ महान छेड़खानी वाला व्यक्ति कहा गया है।
बाद में इस प्रशांत भूषण ने नया ट्वीट कर कहा कि उसकी मंशा लोगों की भावनाओं को ठेस पंहुचाना नहीं था।
We have grown up with legends of young Krishna teasing Gopis.The logic of Romeo squad would criminalise this.Didnt intend to hunt sentiments
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
सच ये है कि प्रशांत भूषण के ट्वीट में स्पष्ट रूप से भगवान श्रीकृष्ण का अपमान किया गया है। आज कल ये चलन बन गया है कि कोई पहले भावनाओं को ठेस पंहुचाने वाली बात कहता है फिर बोल देता है कि उसकी मंशा लोगों की भावनाओं को ठेस पंहुचाना नहीं था।
ऐसे ही कोई प्रशांत भूषण के गाल पर एक ज़ोरदार थप्पड़ लगा दे और फिर कहे कि उसकी मंशा थप्पड़ मरने की नहीं थी, वो तो मच्छर मार रहा था। फिर?
Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduAbhiyan.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.