भारत की पुरातन युद्ध कला “कलारीपयट्टू” को देख विदेशियों की आँखें चमक उठी

इजिप्ट में 15 फरवरी से 24 फरवरी 2017 तक चले आसवान अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में चीन, सूडान, नाइजीरिया और ग्रीस सहित कुल 16 देशों ने भी भाग लिया और अपनी पुरातन युद्ध कौशल का परिचय दिया। किन्तु दर्शकों की आँखें भारत के केरल की “कलारीपयाट्टू” पुरातन युद्ध कला का प्रदर्शन देखकर चमक उठी। इस महोत्सव में 16 अन्य प्रकार की कलाओं का भी प्रदर्शन किया गया था किन्तु जो आकर्षण “कलारीपयाट्टू” का बना वह किसी का नहीं था।

इस महोत्सव में कलारी केंद्र दिल्ली के गुरुक्कल शिन्तो मैत्थ्यु सहित कुल 10 पारंगत योद्धाओं ने भाग लिया और साथ ही भारत के पुरातन अस्त्र-शस्त्र भी प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Share

Compare