HinduAbhiyan.com का ऑनलाइन पोल-क्या स्वामी ओम जी के बिग बॉस कार्यक्रम में भाग लेने से हिन्दू संतों की छवि खराब हो रही है?

रिऐलिटि कार्यक्रम “बिग बॉस 10” में इस वर्ष स्वामी ओम जी ने भाग लेकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। किन्तु इसके साथ ही कई विवाद भी आरंभ हुए क्योंकि स्वामी ओम जी के साथ इसी कार्यक्रम में अन्य सहभागियों का व्यवहार अनुचित रहा है। स्वामी ओम जी स्वयं भी अपने बड़बोलेपन के लिए प्रसिद्ध हैं किन्तु इस बार वे सोशल मीडिया में उपहास के पात्र बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर ही कुछ लोगों का मानना है कि किसी हिन्दू संत को इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए था। वहीं स्वामी ओम जी के समर्थक दारा सेना के अध्यक्ष मुकेश जैन जी का मानना है कि हिन्दू संत सर्व गुण सम्पन्न होते हैं, स्वामी ओम जी चमत्कारी संत हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं।   इसीलिए www.HinduAbhiyan.com सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पोल कर रहा है जिससे ये पता चला कि हिन्दू समाज का विचार क्या है। HinduAbhiyan.com   ये प्रमाणित नहीं करता कि जो निष्कर्ष आयेगा वह सभी हिंदुओं का विचार है किन्तु लोगों के मत देने से एक विचार तो सामने आयेगा ही।

इसलिए आप भी अपना वोट देकर इस पोल में भाग लें।

क्या आपको लगता है कि स्वामी ओम जी के बिग बॉस कार्यक्रम में भाग लेने से हिन्दू संतों की छवि खराब हो रही है?


Follow us on Facebook- https://www.facebook.com/HinduJagranAbhiyan/
Follow on Twitter-@HinduAbhiyanCom
Share

Compare