HinduAbhiyan.com द्वारा किए पोल पर जनता के छोटे से समूह ने माना-बिग बॉस में स्वामी ओम के भाग लेने से हिन्दू संतों की छवि खराब हो रही है

Hinduabhiyan.com  ने कुछ दिन पहले twitter.com पर एक पोल/चुनाव आयोजित किया था जिसमे लोगों से पूछा गया था कि क्या स्वामी ओम के बिग बॉस जैसे कार्यक्रम में भाग लेने से संतों की छवि खराब हो रही है। इस पर लिखे लेख को लगभग 500 लोगों ने पड़ा किन्तु मात्र 28 लोगों ने वोट डाला जिसमे से 24 लोग इस बात के पक्ष में थे कि स्वामी ओम के बिग बॉस जैसे कार्यक्रम में भाग लेने से हिन्दू संतों की छवि खराब हो रही है। वहीं 4 लोगों का मानना था कि स्वामी ओम के बिग बॉस में भाग लेने से संतों की छवि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

इस काल में चाहे स्वामी ओम सोशल मीडिया, प्रिंट और ईलेक्ट्रोनिक मीडिया में छाए रहे हों किन्तु समाज के एक वर्ग ने विचार बनाया कि स्वामी ओम को बिग बॉस जैसे कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए था।

इस पर स्वामी ओम जी का क्या विचार है यह तो स्वामी जी जब बिग बॉस से बाहर आएंगे तभी पता चल सकेगा।

भविष्य में भी HinduAbhiyan.com द्वारा ऐसे पोल आयोजित किए जाएंगे जिनमें आप twitter.com पर @HinduAbhiyanCom  को फॉलो कर भाग ले सकते हैं।


Follow us on Facebook- https://www.facebook.com/HinduJagranAbhiyan/
Follow on Twitter-@HinduAbhiyanCom
Share

Compare