सर्वजन सनातन पार्टी 2024 अपने उद्देश्यों के साथ लोकसभा चुनावों में उतरी

निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ सर्वजन सनातन पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में उतरी।

(शाश्वत सनातन से शांति एवं आनंद की तरफ बढ़ते कदम)

सर्वजन सनातन पार्टी का भारत को सोने की चिड़िया पुनः बनाने का मूल सिद्धांत

गोवंश की रक्षा : मीट निर्यातक के बजाय देश को दुग्ध पदार्थ और कार्बनिक सब्जी – फल व श्री अन्न का निर्यातक बनाना ।

किसानों की आर्थिक सुरक्षा : विश्व बाजार आधारित कृषि उपज एवं ऊर्जा क्राप्स की खेती को बढ़ावा देकर किसानों को समृद्ध बनाना।

युवाओं को रोजगार : नौकर परस्त मैकाले शिक्षा के बजाय स्वरोजगार परक शिक्षा एवं नौजवानों को उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार स्किल्ड बनाना ।

स्वदेशी रोजगार एवं उद्योग की स्थापना : तहसील व ब्लाक स्तर पर नवाचार केंद्र की स्थापना एवं उपलब्ध कच्चे मॉल पर आधारित फूड प्रॉसेसिंग तकनीक सुलभ कराना।

सनातनी अर्थव्यवस्था लागू करना : पूंजीवाद एवं बाजारवाद का

विकेन्द्रीकरण करके ग्रामीण स्तर पर छोटे छोटे उद्योगों व बाजारों की स्थापना ।

ग्रामीण स्तर पर त्वरित न्याय व्यवस्था न्यायिक व्यवस्था के शहरी करण का विकेन्द्रीकरण करके ग्रामीणों को न्याय पंचायत स्तर पर आसान और त्वरित

न्याय व्यवस्था सुलभ कराना।

बच्चों में राष्ट्रभक्ति एवं अनुशासन की भावना को बनाये रखने हेतु जूनियर सेक्शन तक एक समान शिक्षा अनिवार्य रूप से लागू कराना।

पार्टी के अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय जी ने बताया कि आगामी चुनावों में वे 30 उम्मीदवार उतार सकते हैं और कड़ी चुनौती देंगे।

Leave a Reply

Share

Compare