जल्द कीर्ति स्तंभ व अविमुक्त नगर में होगा भव्य स्वागत द्वार का निर्माण, धर्म व संस्कृति के लिए हर कार्य करने तैयार पालिका अध्यक्ष

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक:- 26/10/22

कबीरधाम। शंकराचार्य स्वामी श्रीअविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से बीते दिन शंकरा भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कीर्ति स्तम्भ निर्माण को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस सवाल पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा था यह जो घोषणाएं हैं, हम भूले नही हैं। वही, आज शंकराचार्य स्वामी स्वयं स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।

दरअसल, दैनिक अखबार के ब्यूरो प्रमुख मन्नू चंदेल के देवांगन पारा स्थित निवास पर शंकराचार्य महाराज जी का पादुका पूजन सम्पन्न हो रहा था। तभी कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा वहां पहुंचे। वही, उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य जी से कीर्ति स्तम्भ निर्माण को लेकर जिज्ञासा जताई व स्थल निरीक्षण करने आग्रह किया। आग्रह सहर्ष स्वीकारते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज गांधी मैदान पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि कवर्धा नगर की पावन धरती में पूर्व में ब्रह्मलीन शंकराचार्य ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज पधारे थे और उन्होंने इस स्थल पर कवर्धा वासियों को अपना आशीर्वचन दिया था। आज यह उनका जो स्थल हैं वह पूरी तरह से दृण श्रीण हो गया हैं। हमने आज जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से भेंट किया और आशिर्वाद लिया। वही, गुरुदेव से आग्रह किया अगर वो इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करें और कवर्धा की पवित्र धरती पर स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज का जो स्थल हैं उसका जीर्णोद्धार जिस भी तरह से कराना चाहे नगरपालिका उसके लिए तैयार है।

नगरपालिका के निवेदन को उन्होंने स्वीकार किया और स्थल के निरीक्षण पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हम जगद्गुरु शंकराचार्य के इस दिशानिर्देश का अक्षरसह पालन करेंगे। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस स्थल को बहुत ही अच्छा बनाया जाएगा। वही, जिस धर्म की स्थापना कवर्धा में हुई है उसे और जानना चाहेंगे हमारा मार्ग प्रशस्त करने के लिए शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के श्री चरणों में बारंबार प्रणाम करते हैं।

इसके साथ ही कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि शंकराचार्य महाराज जी के अवतरण दिवस पर वार्ड नं 1 के लोहारा स्थित एक मोहल्ले का नाम शंकराचार्य जी के नाम से ‘स्वामी अविमुक्त नगर’ रखा गया। वहां जल्द ही भव्य स्वागत द्वार बनाया जाएगा। इसके साथ ही शंकराचार्य महाराज जी द्वारा जो भी आदेश होगा उसका अक्षरसह पालन किया जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति –

इस अवसर पर शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, सुधीर केशरवानी, पत्रकार चन्द्रशेखर शर्मा, नरेंद्र देवांगन पार्षद, गणेश यादव, विजय झाड़े, नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Jitender Khurana

जितेंद्र खुराना HinduManifesto.com के संस्थापक हैं। Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduManifesto.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Leave a Reply

Share

Compare