कृषि बिल के खिलाफ और किसानों के समर्थन में शिव सेना हिन्द सोमवार को 12 राज्यों के 60 जिलों में निकालेंगी केंडल मार्च : निशांत शर्मा/राहुल दुआ

­Press Note

कृषि बिल के खिलाफ और किसानों के समर्थन में शिव सेना हिन्द सोमवार को 12 राज्यों के 60 जिलों में निकालेंगी केंडल मार्च : निशांत शर्मा/राहुल दुआ
कृषि बिल रद्द न किया तो शिव सेना हिन्द 12 राज्यों के 60 जिलों में मोदी सरकार के खिलाफ करेगी भूख हड़ताल : निशांत शर्मा/राहुल दुआ

किसान आंदोलन में कड़कड़ाती ठंड से मर रहे किसान, औरंगजेब मोदी छोड़ दे जिद्द और अहंकार, जल्द रद्द करें कृषि बिल : निशांत शर्मा/राहुल दुआ

मोहाली-शिव सेना हिन्द की विशेष पार्टी मोहाली में आयोजित की गई।

इस अवसर पर शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव राहुल दुआ विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

इस मौके किसानों के हक़ में आवाज बुलंद करते हुए निशांत शर्मा और राहुल दुआ ने कहा कि सोमवार को शिव सेना हिन्द के पदाधिकारी,नेता औऱ सदस्य देश के 12 राज्यों के 60 जिलों शाम के समय किसानों के हक़ में और कृषि बिल के विरोध में केंडल मार्च निकालेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर मोदी ने कृषि बिल रद्द न किये तो जल्द ही शिव सेना हिन्द किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठेगी ।

शर्मा व दुआ ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन में हरियाणा के करनाल से प्रदर्शन स्थल पहुंचे संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार कर जान दे दी जिस की जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अहंकार के नशे में इस कदर मदमस्त हो चुकी है कि किसान आंदोलन में संत राम सिंह जी समेत अनेकों लोगों की शहादत के बाद भी झुकने के लिए तैयार नही है।

उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तरह जुल्म करने वाली केंद्र सरकार याद रखे कि किसान आंदोलन में शहीद होने वाले लोगों के बलिदान व्यर्थ नही जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में किसान बच्चे महिलाएं बुजुर्ग किसान आंदोलन में न्याय की आस लेकर डटे हुए है और कई लोगों की ठंड के कारण मौत हो चुकी है और आंदोलन में शामिल होने आ रहे कई लोगों की एक्सीडेंट से मौत हो गई है। कई लोग बीमार हो है। ऐसे में औरंगजेब के नक्शे कदम पर चलने वाले मोदी को चाहिए कि अपनी जिद्द और अहंकार को छोड़ कर किसानों की मांगों को मानकर कृषि बिल को रद्द किया जाए ताकि किसान अपने अपने घरों में वापस आ सकें।

उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द किसानों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। और जल्द ही हम केंद्र सरकार के खिलाफ 60 शहरों में डीसी दफ्तरों के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Jitender Khurana

जितेंद्र खुराना HinduManifesto.com के संस्थापक हैं। Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduManifesto.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Leave a Reply

Share

Compare