क्या स्वामी ओम जी महाराज ही बिग बॉस के प्रोमो में दिखाये जा रहे स्वामी जी हैं?
बिग बॉस का नए सीज़न आरंभ होने वाला है और कलर्स चैनल पर उसके प्रोमो भी दिखाये जा रहे हैं। किन्तु एक प्रोमो में एक हिन्दू धर्मगुरु को एक प्रतिभागी के रूप में दिखाया जा रहा है। प्रोमो की टेग लाइन है-“आने वाले हैं स्वामी जी” और साथ ही “ॐ” नमः शिवाय” की संगीतमय प्रतिध्वनि सुनाई देती है। किन्तु स्वामी जी का चेहरा पूरा दिखाई नहीं देता है जिससे रहस्य और गहरा जाता है।
प्रोमो में स्वामी जी का माथा और आँखें दिखाई देती हैं जो स्वामी ओम जी महाराज से मिलती जुलती हैं किन्तु ये पक्का नहीं कहा जा सकता है कि वे स्वामी ओम जी महाराज ही हैं।
न तो स्वामी ओम जी महाराज और न ही बिग बॉस ने आधिकारिक रूप से ये स्पष्ट किया है कि स्वामी ओम जी बिग बॉस में भाग ले रहे हैं इसलिए ये तो तभी पता चलेगा जब बिग बॉस के सभी प्रतिभागियों का परिचय होगा।
प्रोमो से हिन्दू संगठनों और कार्यकर्ताओं में रुचि बड़ गई है।
स्वामी ओम जी के निकट के मित्र और दारा सेना नाम के संगठन के अध्यक्ष श्री मुकेश जैन जी ने बात करने पर कहा कि स्वामी ओम जी महाराज एक चमत्कारी और प्रतिभावान संत हैं और वे तो कहीं भी पंहुच सकते हैं। स्वामी ओम जी का इतिहास एक विशिष्ट इतिहास रहा है और वे भविष्य को कुछ बड़ा करने की बातें भी कर रहे थे।
इसके विपरीत किसी भी हिन्दू धर्मगुरु के बिग बॉस में भाग लेने के बारे में पूछने पर “हम हिन्दू” के संस्थापक और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं धर्मवक्ता पंडित अजय गौतम जी ने कहा कि “वे किसी भी धर्मगुरु के बिग बॉस जैसे कार्यक्रम में भाग लेने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि हिन्दू धर्मगुरु स्वयं ही बिग बॉस होते हैं और कोई भी हिन्दू धर्मगुरु किसी अन्य बिग बॉस से आदेश लें तो यह सनातन धर्म में संतो की मर्यादा का उलंघन है। संत-साधू मात्र सबसे बड़े बिग बॉस अर्थात परम पिता परमात्मा से ही आदेश लेते हैं”।