एनडीटीवी पर रविश कुमार ने किया रामजस कालेज में लगे देशद्रोही नारों पर एक तरफा कार्यक्रम
22 फरवरी 2017 को एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली की दिल्ली युनिवेर्सिटी के रामजस कॉलेज में “कश्मीर की आज़ादी” के नारे लगे। निष्पक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अदित्य राज कौल नें टिवीटर पर इसका विडियो डाल कर इसका पर्दाफाश कर किया।
Just received this video clip of ultra left protest inside Ramjas College. Slogan is: 'Hum Kya Chahte Azadi, Kashmir Maange Azadi'. Tragic. pic.twitter.com/9KF0eDqNxX
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 22, 2017
किन्तु फिर भी वामपंथी विचारधारा से प्रभावित न्यूज़ पोर्टल और पत्रकार आईसा का एक तरफा पक्ष दिखाने में व्यस्त रहे जिसका मुख्य उद्देश्य था कि वहाँ तो मात्र एक सेमिनार था और एबीवीपी के छात्रों ने सेमिनार का विरोध किया और इतना किया कि वो पत्थर मारने लग गए और मार पिटाई करने लगे जबकि ये कोरा झूठ है।
सच्चाई यही है कि सेमिनार के बाहर देशद्रोही वामपंथियों ने बस्तर मांगे आज़ादी और कश्मीर मांगे आज़ादी के नारे लगाए और इसका प्रमाण ऊपर विडियो में दिया गया है। आईसा की छात्र भी विडियो दिखा रहे थे जिसमे विद्यार्थी आपस में संघर्ष करते दिख रहे हैं और पुलिस उन्हे रोकने का भरसक प्रयास कर रही है। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के विद्यार्थी घायल हुए हैं और कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। किन्तु अपनी आदत के अनुसार मार्क्सवादी दिल्ली पुलिस को दोष देते ही दिखाई दिये।
Continued..