पंजाब के शिक्षकों को प्रवीण तोबड़िया, अध्यक्ष, आल इंडिया गेस्ट टीचर्स असोशिएशन का केजरीवाल के विरुद्ध सतर्क करता खुला पत्र

*दिल्ली के शिक्षकों का खुला पत्र*
———————————————-

*पंजाब प्रांत के सभी शिक्षक भाई-बहनों* :-

आपके राज्य मे चुनावी माहौल है ठीक ऐसा ही दिल्ली मे भी लगभग 2 साल पहले था। अन्ना आंदोलन के बाद शिक्षा मे क्रन्तिकारी बदलाव के सपने दिखे जिसमे केजरीवाल की सरकार बनवाने मे सभी शिक्षकों ने एड़ी -चोटी का जोर लगा दिया।
जिसके नतीजे स्वरूप दिल्ली का शिक्षा तंत्र निम्न स्थिति मे आ गया है:-

(1) चुनाव से पहले 6th वेतन आयोग के सबको न्यूनतम वेतन का वायदा किया जो आज तक लागू नही हुआ

(2) पिछले 3 वर्षो से कोई पदोन्नति नही हुई

(3) पिछले 3 वर्षों से कोई शिक्षको की स्थायी नियुक्ति नही हुई

(4) लगभग 27 हजार शिक्षको के पद खाली पड़े है।

(5)अतिथि शिक्षको को पक्का करने का वायदा किया था।उसको पूरा करना तो दूर उनको नोकरी से हटाने के आदेश दे दिये

(6) सभी स्कूलों की राजनीति का अड्डा बना दिया।राजनीतिक पार्टी के अनपढ़ कार्यकर्ता शिक्षको के पढ़ाने का मूल्यांकन करते है।

(7) दिल्ली एजुकेशन एक्ट मे प्रवधान था कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट सभी स्कूलों को सभी शिक्षकों को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के समान वेतन देना होता था। वो कानून भी अब हटा दिया गया।

(8) दिल्ली सरकार द्वारा फंड जारी ना करने से MCD के हजारों शिक्षको को 3 माह से वेतन नही मिल रहा।

(9) अपने NGO के सारे शिक्षा सम्बन्ध्ति कार्य दिए जा रहे हैं पाठ्यक्रम निर्माण का कार्य भी इनके NGO कर रहे है।योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा का निजीकरण की तैयारी की जा रही है।

(10) कक्षाओं मे वीडियो कैमरों के साथ ऐसे घुसते है जैसे किसी मुजरिम को पकड़ने आये हो।और उनमें शिक्षा अधिकारी कोई नही होता सभी पार्टी के कार्यकर्ता।शिक्षको मे भय का वातवरण बनाया जा रहा है।

*अपील*

साथियो हमने तो अंजाने मे गलती कर दी आप सबसे अपील है कि अपने वोट और सपोर्ट का प्रयोग करने से पहले दिल्ली के शिक्षकों एवं शिक्षा व्यवस्ता का हाल देख लेना।

*नोट*
*एक शिक्षक होने के नाते इस सन्देश को आगे भेजने का कार्य कर दिया।अब आपकी जिमेदारी*

स्त्रोत-प्रवीण तोबड़िया की फेस्बूक पोस्ट


Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduAbhiyan.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article. 

Like our Facebook Page- https://www.facebook.com/HinduJagranAbhiyan/

https://twitter.com/HinduAbhiyanCom

Share

Compare