क्या आप जानते हैं कि स्वामी ओम जी ने अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध दिल्ली में चुनाव लड़ा था?
आजकल स्वामी ओम जी रिएलिटि शो बिग बॉस में दिखाई दे रहे हैं और अपनी मनोरंजन करने वाली छवि का प्रदर्शन कर रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान भी उनसे बात करके हंसी के फव्वारे छोड़ते दिखाई देते हैं। शो के अन्य भागी भी उनसे व्यंग और विवाद करते रहते हैं।
किन्तु सबसे बड़ी बात स्वामी जी इस समय सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। ट्वीटर पर विशेष कर उनका नाम लिया जा रहा है और ये नाम किसी संत के रूप में नहीं अपितु एक मनोरंजन के पात्र के रूप में लिया जा रहा है। जब बिग बॉस आरंभ हुआ था तो अनेक न्यूज़ पोर्टल्स ने उन पर चल कानूनी केसों के बारे में बताया था।
किन्तु मैं आपको स्वामी ओम जी के बारे में एक ऐसी बात बताता हूँ जिससे आप उछल पड़ेंगे। वह यह कि 2015 में दिल्ली में स्वामी ओम जी ने अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध नई दिल्ली सीट से विधान सभा का चुनाव लड़ा था। स्वामी ओम जी अखिल भारत हिन्दू महासभा राजनैतिक दल के प्रत्याशी थे और उन्हे केजरीवाल के विरुद्ध 373 वोट मिले थे। स्वामी जी ने अपना चुनाव प्रचार भी ठीक ठाक किया था किन्तु स्वामी जी पैसों की तंगी के कारण अधिक प्रचार नहीं कर पाये। स्वामी ओम जी अरविंद केजरीवाल के घोर विरोधी हैं और अपने मित्र मुकेश जैन के साथ केजरीवाल के विरुद्ध प्रदर्शन करते रहते हैं। ओम जी का केजरीवाल के विषय में दिया विवादित वक्तव्य का एक विडियो भी अत्यंत प्रचलित हुआ था और आज भी सोशल मीडिया पर लोग प्रचारित करते रहते हैं।
ये नई दिल्ली सीट से चुनावों का अंतिम निर्णय रहा था।
(स्त्रोत-www.eci.nic.in)
चुनाव का निर्णय कुछ भी हो किन्तु स्वामी जी ने दीवार में सिर मार ही दिया था। उनके मित्र मुकेश जैन बताते हैं कि स्वामी ओम जी अरविंद केजरीवाल से अत्यंत घृणा करते हैं और ये जानते हुए भी कि वे केजरीवाल के विरुद्ध चुनाव में हार जाएंगे, वे चुनाव लड़े क्योंकि वे केजरीवाल को चुनौती देना चाहते थे। और आगे भी जब भी अवसर मिलेगा स्वामी ओम जी केजरीवाल को चुनौती देते रहेंगे।
वैसे सोशल मीडिया पर लोग केजरीवाल के विषय में भी अत्यंत व्यंग करते हैं और ये अत्यंत रोचक होगा जब ये दोनों व्यक्ति आमने-सामने एक दूसरे से वाद-विवाद करेंगे।
मेरे विचार से पाठकों के अत्यंत रुचिकर होगा कि स्वामी ओम जी बिग बॉस से वापिस आकर केजरीवाल के विरुद्ध क्या नई राजनैतिक टिप्पणी करते हैं।