स्वामी ओम जी महाराज जी बनाएँगे कैराना में वराह अवतार का मंदिर, बुलाएँगे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को उद्धघाटन के लिए

swami-om-ji22 सितम्बर 2016 को सुदर्शन न्यूज़ पर रात 9 बजे की प्राइम टाइम की चर्चा पर स्वामी ओम जी ने घोषणा कर दी कि वे कैराना में वराह अवतार का मंदिर बनाएँगे और उद्धघाटन के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, स्वामी चक्रपाणी और स्वामी प्रमोद कृष्णम को बुलाएँगे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कैराना पर पहली रिपोर्ट आने पर सुदर्शन न्यूज़ पर रिपोर्ट पर चर्चा आयोजित करी गई थी जिसमे स्वामी ओम जी महाराज, हिन्दू जागरण अभियान के जितेंद्र खुराना और कुछ मुस्लिम चिंतक भी आमंत्रित थे। इस रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि हिन्दू समाज का कैराना से वास्तविक रूप से पलायन हुआ है और वहाँ रह रहे हिन्दू परिवार डर और दहशत में जी रहे हैं।

varah-vishnu

चर्चा में जितेंद्र खुराना द्वारा ये पूछे जाने पर, कि आप धर्मगुरु होते हुए कैराना के हिंदुओं के लिए क्या करेंगे, स्वामी ओम जी महाराज ने कहा कि “हमारे सभी अवतारों में वराह अवतार भी हुए हैं और वे कैराना में वराह अवतार का मंदिर बनाएँगे। वराह को सामान्य भाषा में शूकर अर्थात सूअर भी कहा जाता है”। उन्होने ये भी कहा कि “जहां जहां से हिन्दूयों का पलायन हो रहा है वे वहाँ वहाँ वराह अवतार के मंदिर बनाएँगे और वराह पीठ भी बनाएँगे”।

जब कैराना से हिंदुओं का पलायन का विषय सामने आया तब स्वामी चक्रपाणी और स्वामी प्रमोद कृष्णम ने भी अपने विचार प्रकट किए थे। कदाचित इसीलिए स्वामी ओम जी इन दोनों धर्मगुरुओं को वराह मंदिर के उद्धघाटन में बुलाना चाहते हैं।

कैराना में वराह मंदिर बनने के आरंभ होते ही स्वामी ओम जी एक नई क्रांति का आरंभ कर सकते हैं।

फेस्बूक पर हमारे अभियान से जुड़ें  https://www.facebook.com/HinduJagranAbhiyan/
Share

Compare