500-1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद गाजियाबाद के एक कब्रिस्तान में कोई 100 बक्से छोड़ गया और हो गया धमाल
देश भर में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद जहां एक तरफ पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है. वहीं कालेधन के कुबेरपतियों की नींद उड़ी हुई है। भेद खुलने के डर से कालेधन के मालिक चिंतित हैं। अब पता ये चला है कि यूपी के गाजियाबाद के लिंक रोक पर बने एक कब्रिस्तान में कोई 100 कार्टन छोड़कर चला गया। वहीं इन कार्टन को देखकर कब्रिस्तान में भारी भीड़ जुट गई। स्थिति ये थी कि लोग न सिर्फ खुद कब्रिस्तान पहुंचे बल्कि उन्होंने अपने परिचितों को इस बारे में सूचित किया कि कोई काले धन वाला वहाँ कब्रिस्तान में नोटों से भरे बक्से फेंक कर चला गया है। नोट फेंकने की सूचना के बाद लोग नोट लेने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे थे। आशा थी कि फेंके गए नोटों को लेकर वे उसे बाद में बदलवा लेंगे और सबकी तो लाटरी लग जाएगी।
लोगों के सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बक्से खुलवाए तो सन्न रह गई। पुलिस को आशंका थी कि 500 और 1000 रु के नोट बंद होने के डर से काले धन के मालिक ये नोट कार्टन में भर कर छोड़ गए है।
लेकिन हो गया उल्टा क्योंकि बक्से खुलने के बाद इन डिब्बों में नोट नहीं सिलाई के लिए इस्तेमाल होने वाले धागे की रीलें मिलीं। इसी के साथ बहुत से लोगों की आशाएँ ध्वस्त हो गई और लोग मुंह बनाकर बिना पीछे मुड़े अपने घर पहुंचे।
स्त्रोत-http://yuvapatrakar.com/?p=11061