विश्व हिन्दू महासभा ने मनाया स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का 50वां प्रकटोत्सव
*प्रेस – विज्ञप्ति*
विश्व हिन्दू महासभा ने मनाया स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का 50वां प्रकटोत्सव
विश्व हिन्दू महासभा द्वारा आज श्रावण शुक्ल द्वितीया तदनुसार 2 अगस्त हिन्दू हृदय सम्राट सन्तशिरोमणि स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया महासभा द्वारा श्रीकोटेश्वर महादेव मन्दिर स्थित पार्क में वट वृक्ष और पीपल वृक्ष लहय और अनाथों को भोजन प्रसाद व फल मिठाईयां वितरित किया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पँडित विकास दुबे ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य से आज हमारे धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज और हिन्दू हृदय सम्राट सन्तशिरोमणि स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी दोनों लोगो जन्म एक ही स्थान और एक ही तिथि पर हुआ । और दोनों ही लोगो का स्वभाव , आचरण ,एक ही जैसा है । यदि कम शब्दों में कहा जाए तो हम सनातनियों को स्वामी करपात्री जी के रूप में स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी मिले है । दोनों ही धर्मधुरंधर है धर्म के प्रति प्राण भी जाये तो सहर्ष स्वीकार है ।
श्री दुबे ने कहा कि यह हम सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य व गौरव की बात है जो स्वामी करपात्री जी महाराज के बाद धर्म के प्रति सजग व प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी जैसा दंडी सन्यासी भावी शंकराचार्य के रूप में हम सब सनातनियों पर अपनी सानिध्यता व आशीर्वाद बनाये है ।
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार व वरिष्ठ अधिवक्ता पँडित गुलाब शंकर तिवारी , पार्षद शिवकुटी पँडित कमलेश तिवारी , पँडित अनूप त्रिपाठी, पँडित राजेन्द्र दुबे , मुख्य प्रचारक इन्द्र मणि त्रिपाठी , आकाश दुबे , प्रेम शंकर मिश्रा , विष्णु दत्त तिवारी , जय प्रकाश तिवारी , मोनार्क त्रिपाठी , सुरेन्द्र ओझा , प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव , राजेन्द्र त्रिपाठी , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
भवदीय
*पँडित विकास दुबे*
राष्ट्रीय अध्यक्ष
*विश्व हिन्दू महासभा (रजि0)*