“भारतीय राजनीति में हो रही सनातनी हिन्दुओं की घोर उपेक्षा”-संत सम्मेलन में विमर्श होगा
19 अप्रैल 2019
*प्रेस सूचना*
*भारतीय राजनीति में हो रही सनातनी हिन्दुओं की घोर उपेक्षा*
*विचार के लिये आयोजित होगा सन्त-विद्वत्सम्मेलन व अ भा रामराज्यपरिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन*
वर्तमान भारतीय राजनीति में सौ करोड़ से अधिक सनातनियों की घोर उपेक्षा हो रही है । गौ, गंगा, मन्दिर और संतोें-सज्जनों पर अत्याचार बढते जा रहे हैं । हिन्दुओं के इन मानबिन्दुओं की घोर उपेक्षा हो रही है । छद्म हिन्दुओं ने भारतीय राजनीति में हिन्दुत्व का नारा देकर स्थान तो बना लिया है पर सनातनी हिन्दुओं के विरुद्ध ही कार्य हो रहे हें । इससे सनातनधर्मी हिन्दू स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।
इसी परिप्रेक्ष्य में विचार करने हेतु अ भा रामराज्यपरिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन और सन्त विद्वत्सम्मेलन आयोजित किया गया है । जिसमें देश भर से अनेक सन्त-विद्वान् एवं धर्मप्रेमी पधार रहे हैं । *काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कमच्छा स्थित शिक्षा संकाय विभाग के परिसर में नवनिर्मित चाणक्य प्रेक्षागृह* में *दिनांक 21 अप्रैल 2019* दिन रविवार को *दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक* चलने वाले इस सम्मेलन में सन्तों-विद्वानों के इस सन्दर्भ के विचारों के श्रवण के लिये समस्त जन सादर आमंत्रित हैं ।
निवेदक
*पं रमेश उपाध्याय*
न्यासी
*अखिल भारतीय रामराज्य परिषद् न्यास*