पू० जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों से निर्मित कूर्म यंत्र का आरती पूजन किया
प्रेस विज्ञप्ति
पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों से निर्मित कूर्म यंत्र का आरती पूजन किया।।
20.2.2019 बुद्धवार-वाराणसी।ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने 20 तारिख को अयोध्या में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग के आरती व पूजन का संकल्प लिया था उसी संकल्प के अनुसार आज सायं 5:30 बजे काशी के शंकराचार्य घाट पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग द्वारा निर्मित कूर्म यंत्र का आरती व पूजन किया।सवा लाख पार्थिव शिवलिंग द्वारा कूर्म यंत्र का निर्माण आचार्य बेरुलाल चौबीसा के मार्गदर्शन में 9 वैदिक ब्राम्हणों द्वारा किया गया।
माता पार्वती ने कैलाश पर्वत पर जाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु सर्वप्रथम पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया था ततपश्चात महादेव ने प्रसन्न होकर सर्प के स्वरूप में माता पार्वती को दर्शन दिया था तब से पार्थिव शिवलिंग के पूजन की प्रथा शुरू हुई है, संकल्प लेकर पार्थिव पूजन करने वाले मनुष्य को महादेव व पार्वती माता मनवांछित आशीर्वाद प्रदान करती हैं।अलग अलग दिन में अलग अलग पार्थिव शिवलिंगों द्वारा यंत्र बना कर पूजन करने की पद्धति है।
इस अवसर पर पत्रकारों व भक्तों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने कहा की कहा की शास्त्रो में वर्णित है की भगवान शिव के पूजन से भगवान राम प्रसन्न होते हैं भगवान राम व शिव एक दूसरे के पूरक हैं और आज सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों के द्वारा निर्मित कूर्म यंत्र का पूजन कर अयोध्या में परमाराध्य भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की कामना की गयी है और हमें अयोध्या में रामजन्म भूमि स्थल पर भगवान राम के भव्य मंदिर के अतिरिक्त कुछ भी स्वीकार नही है।
इस अवसर पर पूज्यपाद ने पुलवामा में हुई आतंकी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा की इस दुख के घड़ी में समस्त राष्ट्र एक है और आतंकवाद का जड़ से सफाया होना चाहिए।
अयोध्या से पधारे बड़ा स्थान रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजय शरण जी महाराज ने कहा की आज यहाँ पर हो रही पार्थिव शिवलींग का पूजन अयोध्या में होना था व अयोध्या में राममन्दिर शिलान्यास का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था लेकिन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शिलान्यास के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया इसीलिये आज यहाँ पर शंकराचार्य भगवान पूर्व में लिए गए अपने संकल्प के अनुसार सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों द्वारा निर्मित कूर्म यंत्र का आरती व पूजन किया है।
इस अवसर पर पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि पूज्यपाद स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने बताया की कल दिन में 12 बजे प्रतीक स्वरूप राममन्दिर का मॉडल बनाकर कल पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज शिलान्यास करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री-सुबुद्धानंद जी महाराज,स्वामी सदाशिव ब्रम्हेन्द्रानंद सरस्वती,श्री महंत महाराजमणि शरण सनातन जी महाराज,शारदानंद ब्रम्हचारी जी,मुरारी स्वरूप ब्रम्हचारी जी,रामानंद ब्रम्हचारी जीब्रम्हचारी केवल्यानंद जिब्रामचारी विश्वरूपानंद जी,प्रेस प्रभारी संजय पाण्डेय जी,अरविंद मिश्रा जी,सुनील शुक्ला जी,सुनील उपाध्याय जी,सदानंद तिवारी जी,विशाल मेहरा जी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।
प्रतिष्ठा में
सम्पादक महोदय।
प्रेस प्रभारी
संजय पाण्डेय
प्रेस प्रभारी-संजय पाण्डेय।